Adevertise
Top Stories
news-details
राजनीति
sampatdak
ASHISH TIWARI
आशीष तिवारी

"यंग इंडिया के बोल सीजन-3" का मंत्री लखमा ने किया पोस्टर विमोचन:-
आशीष तिवारी उप-संपादक Thewatchmannews.in.रायपुर(छ..ग.)

जगदलपुर।छत्तीसगढ़ राज्य के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कावासी लखमा ने स्थानीय सर्किट हाउस में "यंग इंडिया के बोल सीजन-3" के पोस्टर का विमोचन किया। विदित हो कि भारतीय युवा कांग्रेस 2019 से लगातार देशभर में प्रवक्ताओं के चयन हेतु यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करती आई है इसी तारतम्य में इस वर्ष भी यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का आयोजन युवा कांग्रेस कर रही है इसके अंतर्गत युवा कांग्रेस देशभर के युवाओं से ऑनलाइन के माध्यम से सर्वप्रथम फार्म भरवा रही है जिसके उपरांत रात तक फार्मो की स्कूटनी के बाद प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेशों की राजधानी में किया जाना है प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कर देशभर में प्रवक्ताओं की नियुक्ति भारतीय युवा कांग्रेस करेगी।

प्रतियोगिता के पहले चरण में यंग इंडिया के बोल सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन सर्वप्रथम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय से किया गया जिसके बाद प्रदेश कार्यालय तथा जिला मुख्यालयों से भी इसका विमोचन किया गया अब भारतीय युवा कांग्रेस कांग्रेस के बड़े नेताओं से मंत्रियों से सांसद विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी पोस्टर का विमोचन करवा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस प्रतियोगिता की ओर आकर्षित हो सके और देश की आवाज बन सके इसी तारतम्य में यंग इंडिया के बोल छत्तीसगढ़ प्रभारी आर्यन शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान के नेतृत्व में प्रदेश के मंत्री सांसद विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से पोस्टर विमोचन कराया जा रहा है इसी तारतम्य में आज प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी यंग इंडिया के बोल सीजन थ्री के पोस्टर का विमोचन किया। इस निःशुल्क प्रतियोगिता में भाग लेने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल रखी गई है।

विमोचन के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,छत्तीसगढ़ी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर अजय बिसाई,एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य बिसेन,युवा कांग्रेसी छोटू ध्रुव,समर्पीत कांग्रेसी राकेश चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी कारी जयसवाल आदि उपस्थित थे।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise